अररिया : डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर ब्रीफिंग बैठक किया गया आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम पर्व दिनांक 8 से 10 अगस्त 2022 को मनाए जाने की सूचना है। मोहर्रम पर्व के अवसर पर धूमधाम से ताजिया जुलूस निकालने की परंपरा रही है जिसमें असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता आवश्यक है। इसके लिए अररिया जिला अंतर्गत कुल 224 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गश्ती दल एवं विशेष दंडाधिकारी सह वरीय प्रभारी प्रखंड/थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06453-222309 कार्यरत रहेगा। इसके अतिरिक्त अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06453-222070 एवं फारबिसगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06455-295202 पर कार्यरत रहेगा। उक्त हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की 24×7 रोस्टरवार प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री राजमोहन झा रहेंगे। बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।