किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बाल विवाह में 70% की रिकॉर्ड गिरावट

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बाल अधिकारों के संरक्षण में जिले ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हालिया शोध रिपोर्ट, ‘टिपिंग प्वाइंट टू जीरो : एविडेंस टूवर्ड्स ए चाइल्ड मैरेज फ्री इंडिया’ के अनुसार, बिहार में लड़कियों के बाल विवाह की दर में 70 प्रतिशत और लड़कों के बाल विवाह की दर में 68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

यह रिपोर्ट 250 से अधिक नागरिक संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (JRC) द्वारा जारी की गई है। किशनगंज में बाल अधिकारों के संरक्षण में सक्रिय सहयोगी संगठन जन निर्माण केंद्र ने पिछले तीन वर्षों में जिला प्रशासन, पंचायतों और समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर काम करते हुए जिले में कुल 653 बाल विवाह रोकने में सफलता पाई है।

जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा, “बाल विवाह रोकने के लिए अब बदलाव की एक मजबूत धारा बह रही है। हमें अब इसे निरंतर बनाए रखने और किशनगंज को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, कानून लागू करने वाली एजेंसियों और ग्रामीण समुदाय के साथ मिलकर और मेहनत करने की आवश्यकता है।”

रिपोर्ट इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन और सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहैवियरल चेंज फॉर चिल्ड्रेन (C-LAB) की पहल पर तैयार की गई है। बाल अधिकारों की सुरक्षा में यह उपलब्धि किशनगंज के लिए गर्व की बात है और यह दर्शाती है कि समर्पित प्रयासों से सामाजिक बदलाव संभव है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!