झारखण्डयोजनाराज्य

पांकी पहुंचे डी डी सी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के शिवीर की जानकारी ली

नवेंदु मिश्र

पांकी – मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर युवाओं से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।इसी क्रम में मंगलवार को जिले के विश्रामपुर,पांडु,पांकी, तरहसी,उंटारीरोड,नौडीहाबाजार,नवा बाजार,हैदरनगर, व मोहम्मदगंज में शिविर लगाया गया।इस दौरान पांकी में लगाये गये शिविर का उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने ज़ायज़ा लिया।उन्होंने बीडीओ अरुण मुंडा को सभी योग्य युवाओं के बीच रोजगार का मार्ग प्रस्तुत करने की दिशा में प्राप्त हुए आवेदनों का ऑन स्पॉट ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर निर्देशित किया।इसी तरह तरहसी ब्लॉक में लगाये गये शिविर का जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने निरीक्षण किया।वहीं विश्रामपुर प्रखंड के जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिंहा ने अवलोकन किया।बुधवार को मेदिनीनगर,पड़वा,पाटन में शिविर का आयोजन किया जायेगा.सभी स्थानों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व विभिन्न भूमि सुधार उपसहार्ता निरीक्षण करेंगे.

इन दस्तावेज़ों के साथ शिविर में पहुंचने की एडवाइजरी

प्रखंड में आयोजित हो रहे विशेष शिविर को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में जो कोई भी योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं वे अपने साथ आधार कार्ड,पैन कार्ड,जाति,आवासीय,व आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, सरकारी नौकरी में नहीं होने का शपथ पत्र लेकर पहुंचे ताकि ऑन स्पॉट एंट्री कराया जा सके.उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन लेने को लेकर इच्छुक है तो वे वाहन का अद्यतन कोटेशन के साथ आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!