प्रमुख खबरें

रवि यादव हत्या उद्भेदन को ले होने वाले धरना को किया स्थगित-भाई दिनेश।।….

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी।इचरी पंचायत अंतर्गत भेडरी गाँव निवासी युवा राजद नेता की हत्या कर दी गयी थी, जिनका शव 24 दिसम्बर 2020 को रमडीहरा गांव के समीप मिला था।हत्या उद्भेदन को ले पूर्व में भी गड़हनी थाना में धरना दिया गया था,अस्वासन के बाद धरना

समाप्त किया गया था।आज शुक्रवार को गड़हनी थाना में पहुँचना करने का कार्यक्रम पूर्व में निर्धारित किया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन के पुरस्कार पर पहुँचना को विज्ञापन दिया गया।अगिआव इंस्पेक्टर ने पूर्व विधायक भाई दिनेश से बात यह अस्वासन दिया कि टीम मुजरिम को पकड़ने के लिए। हेतु निकल चुका है।इस लिए प्रशासन को समय दिया जाए ताकि मुजरिम को पकड़ा जा सके। गड़हनी गैस एजेंसी के समीप बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ता नेता से अपील किए की धारणा को स्थगित किया जाता है साथ ही ससमय केश उद्भेदन नहीं होने से आगे। भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।बैठक में जाप के बिहार सगंठन प्रभारी पूर्व विद्यायक भाई दिनेश, समाजवादी नेता रामदेव सिंह, मृतक राजद नेता रवि यादव के पिता पूर्व सैनिक हरिद्वार सिंह, जाप मनोज सिंह, नर्वदेश्वर निराला, देवेंद्र यादव, राज कुमार सिंह, जदयू नेता अरुणेश सिंह, अरुण यादव, पिंटू कुमार, कामलेन्दु यादव, सनोज सहित कई कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!