फिल्मी दुनिया

*क्रिसमस पर रिलीज हुआ रत्नाकर कुमार का गाना “पढ़ाई करतानी” वायरल, सरस्वती सरगम की सुरीली आवाज में युवाओं के दिलों को छूने की कोशिश*

गुड्डू कुमार सिंह/क्रिसमस के खास मौके पर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार का नया गाना “पढ़ाई करतानी” रिलीज किया। इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में सिंगर सरस्वती सरगम की सुरीली आवाज को प्रस्तुत किया गया है, जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। म्यूजिक वीडियो में स्नेहा बाकली और आर्या ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए हैं। स्नेहा के ठुमके और आर्या की अदाकारी ने गाने को और भी शानदार बना दिया है।

लिंक : https://youtu.be/1kqGNDiD-NE?si=hoyFsAY1jURhHemH

गौरतलब है कि यह गाना युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय विषय को छूता है, जिसमें एक लड़की घर में पढ़ाई कर रही होती है और लड़का उसे बाहर मिलने के लिए बुलाता है। इस गाने के संगीतकार विकी वॉक्स हैं, कोरियोग्राफर छोटू लोहार ने इसे खूबसूरती से तैयार किया है और पीआरओ रंजन सिन्हा ने प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभाला है।

वहीं, गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है, “यह गाना खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।प्रतिभा की नई पौध को आगे बढ़ाने का यह हमारा प्रयास है। गाना ‘पढ़ाई करतानी’ युवाओं को समर्पित है, और इसे हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि “हमारे लिए नए कलाकारों और गायकों को मंच देना हमेशा से प्राथमिकता रही है। सरस्वती सरगम जैसी प्रतिभाशाली गायिका को लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगा।”

सिंगर सरस्वती सरगम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। मैं आभारी हूं कि मुझे अपनी आवाज देने का मौका मिला। उम्मीद है कि मेरी मेहनत सबको पसंद आएगी।”

यह गाना युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को एक शानदार तोहफा दे गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!