*कैम्प मोड में पात्र लाभुकों का बनेगा राशन कार्ड, 22 सितम्बर से अभियान शुरू*
कैम्प का आयोजन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर मुख्यतः पंचायत सरकार भवन में
प्रत्येक कैम्प स्थल पर पदाधिकारी एवं कर्मी कम्प्यूटर / लैपटॉप के साथ रहेगें उपस्थित
कैम्प आयोजन के दिन ही प्राप्त सभी आवेदनों को ‘Rconline.bihar.gov.in’ पर ऑनलाइल कर आवेदकों को रसीद निर्गत की जाएगी
आवेदनों का समयानुसार जाँच कर उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पूरे राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभुकों के आच्छादन हेतु कैम्प मोड में दिनांक 22 सितम्बर 2025 से अभियान प्रारंभ कर रहा है। राशन कार्ड निर्गमन हेतु कैम्प का आयोजन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर मुख्यतः पंचायत सरकार भवन में रोस्टर केअनुसार 22.09.2025 से 10.10.2025 तक किया जाएगा। प्रत्येक कैम्प में सुविधानुसार आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी कम्प्यूटर / लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेगें। कैम्प आयोजन के दिन ही प्राप्त सभी आवेदनों को ‘Rconline.bihar.gov.in’ पर ऑनलाईन करते हुए सभी आवेदकों को रशीद निर्गत कराया जाएगा। कैम्प आयोजित किये जाने कि तिथि एवं स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कैम्प आयोजन के पूर्व स्थानीय प्रचार-प्रसार माध्यमों से कराया जाएगा। ‘Reonline.bihar.gov.in’ पर अपलोड किये गये आवेदनों का नियमानुसार जाँच करते हुए उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा।