ताजा खबर

चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कोडरमा विधानसभा के प्रत्याशी सुभाष यादव।…

सोनू यादव– आज मदीना नगर, कर्मा, कर्मा पूर्वी एवं पश्चिमी गली, झंडाचौक, अम्बाकोला, बाराटोला, रहमत नगर, छतरबर, चेचाई मोड, चाराडीह, पूतों, क़रियाबर, चुटियारो लोचनपुर, नौआडीह, पूर्णा नगर , बरसोटियाबर और चंद्रोदीह में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. पिछले बार राजद मात्र दो हजार वोट से हारी थी लेकिन इस बार सुभाष यादव को जितने का अधिक आसार दिख रहे हैं

युवाओं को ऐसा लग रहा है कि सुभाष यादव अगर विधायक बनते हैं तो इंडिया गठबंधन में मंत्री बनने के आसार भी रहेंगे और इस वजह से कोडरमा के साथ साथ झारखंड प्रदेश का भी विकास संभव है. लगातार राजनीति में बने रहने के लिए सुभाष यादव ने बिहार से अधिक झारखंड को अपनी राजनीतिक कर्मभूमि बनाया है.

हजारों लोगों को रोजगार देने वाले सुभाष यादव की हाथ में हथकड़ी देखकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिस प्रकार जनसमपर्क में लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है उससे सुभाष यादव का जितना तय माना जा रहा है. अब देखना है कि वोट के दिन यह जनसमर्थन वोट में कितना तब्दील हो पाता है. सुभाष यादव ने केवल सच मीडिया को बताया कि हम चुनाव में पैसे और पावर के लिए नहीं बल्कि गरीब परिवार एवं कमजोर लोगों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button