ताजा खबर

विभागीय मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संचालित जीविका योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने एवं योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के उद्देश्य से आज अपने कार्यालय कक्ष में विस्तृत समीक्षा बैठक किया गया – -श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ को अपराह्न 02:00 बजे से माननीय के कार्यालय कक्ष में जीविका से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ जीविका योजना पर विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी एवं साथ ही भी0सी0 के माध्यम से सभी जिलों के डी0पी0एम0 उक्त बैठक में शामिल रहे ।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार द्वारा उक्त समीक्षात्मक बैठक में जीविका योजना की विस्तृत समीक्षा किया । माननीय मंत्री महोदय द्वारा जिस विन्दुओं पर समीक्षा की गयी वो निम्न है-स्वयं सहायता समूहों की गठन, समूह सदस्यों की संख्या, ग्राम संकुल की सख्या, संकुल संघ, समूहों का बैंक साथ क्रेडिट लिंकेज, जीविका के माध्यम से कृषि योजनाओं, पशुपालन, गैर कृषि योजनाओं से जुड़े परिवारों, ग्रामीण युवाओं को कौषल विकास एवं शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की प्रगति पर विशेष बल देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मी को स्पष्ट निदेश दिया कि गरीबों के हित में अपना पूर्ण योगदान देकर योजनाओं ससमय पूरा करें अन्यथा सरकार षिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी ।

इससे आगे माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश देते हुए कहा कि जीविका दीदियों का परिचय पत्र बनाने, पंचायतों में अवस्थित सामुदायिक भवनों में जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई सेन्टर खोलने, जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री हेतु ग्रामीण हाट के निर्माण, जीविका में कार्यरत कर्मियों के मानदेय, कृषि के क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा किये गये मक्का उत्पादों हेतु प्रासेगिंग यूनिट की स्थापना, पारंपरिक कार्यो में लगे अकुशल श्रमिकों यथा-भुंजा बेचने वाले, बर्तन बनाने वाले एवं छोटे-छोटे स्वयं समूहों के आर्थिक उन्नयन हेतु विशेष योजना बनाना एवं राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में जनहित एवं कर्मियों के भोजन के लिए विशेष कैंटीन खोलने का निदेश दिया ।

उक्त समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री महोदय के साथ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री हिमांशु कुमार, जीविका के निदेशक श्री राम निरंजन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राजेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button