अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : बाल सुधार गृह में छापामारी के दौरान दर्जनों मोबाइल, नशीला पदार्थ एव गुटका समेत आपत्तिजनक सामान जप्त।

इस तलाशी अभियान में बाल सुधार गृह परिसर से 22 मोबाइल, दर्जनों चार्जर, नशा के रूप में उपयोग होने वाले समान जैसे सिगरेट, खैनी, गांजा गुटका इत्यादि हुआ बतामद..

रांची/ओमप्रकाश, विगत कुछ समयो से ऎसी सूचना मिल रही थी की दुमरदग्गा स्तिथ बाल सुधार गृह में किशोरों द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था।इसी सूचना के आलोक में आज वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशनुसार नगर पुलिस अधीक्षक रांची और अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के नेतृत्व में जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी की उपस्तिथि में दुमरदग्गा स्तिथ बाल सुधार गृह में औचक छापामारी एवम तलाशी की गई।इस तलाशी अभियान में बाल सुधार गृह परिसर से 22 मोबाइल, दर्जनों चार्जर, नशा के रूप में उपयोग होने वाले समान जैसे सिगरेट, खैनी, गांजा गुटका इत्यादि पाया गया।बरामद मोबाइल और चार्जर को जब्त की गए अन्य आपत्ति जनक सामानो को नष्ट किया गया।इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक सदर और सदर थाना प्रभारी के अतिरिक्त सदर थाना, बरियातू थाना गोंडा थाना और लालपुर थाना के प्रशिक्षु अवर निरक्षक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!