रामलाल पूजा समिति का 24 सितम्बर को श्री श्याम बाबा का भब्य संकीर्तन व् डांडिया नाइट

भारती मिश्रा/रांची: रामलला पूजा समिति रांची के सानिध्य में रांची जिला स्कूल मैदान में श्री दुर्गा पूजा का भव्य, विशाल आयोजन किया जा रहा है समिति के सचिव कुणाल अजवानी ने बताया की इस बार श्री राम लला पूजा समिति के द्वारा भुज के स्वामीनारायण मंदिर का प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है। अलौकिक और अद्भुत यह पडाल बिल्कुल संगमरमर की तरह सफेद दिन में दिखेगा साथ ही रात्रि में लाइट के द्वारा पंडाल का कलर चेंज होगा जो श्रद्धालुओ को आकर्षित करेगा।
समिति के द्वारा पंडाल के बीचो-बीच भगवान विष्णु के विशाल रूप का दर्शन भी लोग कर सकेंगे। पंडाल के अंदर गर्भगृह में विष्णु शेषनाग पर विराजमान होकर मां भवानी के संग श्रद्धालु भक्तों को दर्शन देंगे। 80 प्रतिसत से ज्यादा पंडाल का कार्य संपादित हो चुका है। हम समिति में पधारे सभी श्रद्धालु और भक्तों का विशेष ख्याल रखते हुए अपने निजी सुरक्षाकर्मी और वालंटियर की मदद से लोगो को सुलभ दर्शन कराएंगे। स्वादिष्ट खान पान के व्यंजनों की व्यवस्था भी पंडाल में दर्शनार्थियों के लिए रहेगी। जिला स्कूल के मैदान में आगामी 24 सितंबर 2025 को डांडिया नाइट एवं खाटु वाले श्री श्याम बाबा के भजनों की संध्या का आयोजन रखा गया है ।
कार्यक्रम संयोजक कमलेश शर्मा व् भाविन राठौर ने बताया कि दशहरे के उपलक्ष पर गरबा और डांडिया का आयोजन निरंतर होता आया है । ऐसे में रांची शहर के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश धेलिया ने बताया की इस अवसर पर भजनों के सम्राट प्रकाश मिश्रा जो कोलकता से पधारेंगे साथ ही रांची के पवन शर्मा द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों के माध्यम से लोगों को अमृतपान कराएंगे।
कार्यक्रम संयोजक भाविन राठौर ने बताया 24 सितंबर को शाम 6:00 बजे श्री श्याम बाबा की ज्योत के संग भजनों के साथ डांडिया उत्सव का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा यह कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे तक ही चलेगा। इस अवसर पर शहर की धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं सहित प्रशासनिक एवम विशिष्ट ब्यक्तियों को आमंत्रण दिया जा रहा है । डांडिया कार्यक्रम में पास के द्वारा प्रवेश रखा गया है ।
अतिथियों सहित विशिष्ट लोगो सहित मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था रखी गयी है।
यह आयोजन अद्भुत और आलोकिक होगा।
गुजरात की इस परंपरा को आज पूरे देश में गरबा डांडिया की प्रस्तुति के संग युवा पीढ़ियां को अपनी भारतीय व् सनातन संस्कृति में ढालने का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करती है । बाहर से भी कलाकारों का आगमन होगा जैसा कि हम सभी जानते हैं दशहरे के उपलक्ष में रांची शहर के कई क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा गरबा डांडिया का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिब कुणाल अजमानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश धेलिया, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, संयोजक कमलेश शर्मा, भाविन राठौर, राज सिंह मनीष लोधा,अनिल गोयल, जीतेन्द्र वर्मा, शशिकेश, बादल सिंह, मनीष सेठी, गौरव विजय, चित्रा शर्मा,आराधना झा,नीलम चौधरी, संजय अग्रवाल, अमन सेठिया दीपक चौधरी, डॉ दिलीप सोनी,अनिल चौधरी,रवि प्रकाश टुन्ना, निर्मल जालान, पवन शर्मा,अनिल चौधरी, सोनू भारद्वाज , सहित काफी संख्या में लोग थे।
श्री राम लला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी सचिव् कुणाल अजवानी ने 24 तारीख के होने वाले इस आयोजन में सभी प्रेमियों को सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है व्यवस्था बनाने के लिए और लोगों की सुविधा के लिए पास के द्वारा आयोजन में प्रवेश रखा गया है ।समिति में पास की सुविधा भी रखी गई है आप आकर प्राप्त कर सकते हैं।