घटना/दुर्घटनाताजा खबरन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़
बाल कल्याण समिति लातेहार एवं पलामू के पूर्व सदस्य रमेश मिस्त्री अब हम सभी के बीच नहीं रहे -उपेंद्र नाथ दुबे

केवल सच-लातेहार
बाल कल्याण समिति लातेहार एवं पलामू के पूर्व सदस्य रमेश कुमार मिस्त्री अब हम सभी के बीच नहीं रहे ।वे जिला दिव्यांग विद्यालय पलामू के प्राचार्य सहित विकास संगठनों से जुड़े थे मेरे अच्छे मित्र थे उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं तथा कामना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को प्रभु दुख सहने की ताकत दें।