राम डिहरा विधालय मिला बंद, यहाँ गुरुजी की मर्ज़ी से खुलती है स्कूल..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रंखड क्षेत्र के बडौरा रामडिहरा विधालय बंद मिला।मिली जानकारी के अनुसार रामडिहरा गांव के ग्रामीण ने बताया कि कभी शिक्षक आते नहीं है।प्रधानाचार्य की मर्ज़ी चल रही है वहाँ के ग्रामीण का कहना है कि विधालय के प्रधानाचार्य कहते है कि हमारा कोई भी वरीय अधिकारी कुछ नहीं कर सकेगे।आप लोग जहां हमारे उपर आवेदन दे दिजिए।आपको बताते चले कि एक तरफ नीतीश सरकार में बेटी पढाओं बेटी बचाओं की योजना चल रही है, लेकिन शिक्षक की मनमानी से विधालय चला रहे है और तो और वहाँ के बच्चे ने बताया शिक्षक समय से पहले या दो से चार दिन विधालय नहीं आते है।विधालय में मध्यान भोजन कभी नहीं बनता है।और ग्किग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक जब रहते है तो रुम में बैठकर फोन पर बीजी रहते है बच्चे जब शिक्षक को कहते कि, सर आप फोन पर है, आप हम सभी को पढाने के लिए है।तभी शिक्षक बच्चे को गाली गलौज देने लगते है।