सुआ कौड़िया के लोग मंदिर निर्माण के लिए हर तरह का मदद कर रहे हैं – राकेश
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ स्थित श्री राम जानकी मंदिर निर्माण में दिन-प्रतिदिन प्रगति हो रही है। श्री राम जानकी मंदिर न्यास समिति की ओर से पानी के लिए नितांत आवश्यकता को देखते हुए बोरिंग कराया गया। समिति के संरक्षक सह डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश तिवारी ने पूजन के उपरांत नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, मुनेश्वर गुरु जी, विनय गुरु जी सरंक्षक अजय तिवारी अकेला, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा उपकोषाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, मुनेश्वर सिंह एवं न्यास के महामंत्री सत्यनारायण कुमार जी शिक्षक संगठन मंत्री अरुण ठाकुर एवं चंदन ठाकुर दिनेश प्रसाद सचिव श्री लाल बहादुर शास्त्री जी राकेश विश्वकर्मा राकेश शर्माएवं उपस्थित तमाम ग्रामीण जनता के उपस्थिति में यह कार्य सफल किया गया। दिनेश गुप्ता जी के सहयोग से आज मन्दिर में बोरिंग का कार्य का शुभारम्भ हुआ। मौके पर अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के द्वारा मंदिर निर्माण के शुभारंभ से ही हर सम्भव मदद किया जाता रहा है। इस दौरान राकेश तिवारी ने कहा कि मंदिर का निर्माण संस्कृति की सुरक्षा में बड़ा कदम है। मंदिर में धर्म अध्यात्म का संस्कार मिलता है, भावी पीढ़ी सीखेगी तो हमारी सभ्यता का विस्तार होगा। जो जीवन का आधार है। इसमें सहयोग करना पुण्य का भागी बनना है।