ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपचुनाव में जनता के जोश से ठगबंधन के उड़े होश, परिणाम बाद होंगे बेहोश: राजीव रंजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-: मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनावों में भाजपा की जीत पक्की बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव रंजन ने आज कहा कि मोकामा और गोपालगंज में आज हुए उपचुनावों में जनता का जोश देख ठगबंधन के होश अभी से उड़ गये हैं और परिणाम बाद यह बेहोश हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आ रही सूचनाओं के मुताबिक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने भाजपा के पक्ष में बढ़-चढ़ कर वोट दिया है. लोगों के वोट की चोट से जहां तीर की ताकत हवा में उड़ गयी है वहीं लालटेन का तेल जलने से पहले ही समाप्त हो गया है.

गठबंधन पर चुटकी लेते हुए श्री रंजन ने कहा कि इस उपचुनाव के बाद जहां राजद के तोते उड़े हुए हैं, वहीं बाकि दलों में जश्न का माहौल है. राजद को हरवा कर उसका घमंड चूर-चूर करने की योजना आखिरकार सफल हो गयी है.

कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि राजद-जदयू आदि का गठबन्धन केवल सत्ता के लिए है. इनके पास न तो कोई नीति है और न ही साफ़ नियत. इनके गठबन्धन में गांठ ही गांठ है. जदयू जानती थी कि यदि इन चुनावों में राजद जीत जाता है तो उसके लिए सत्ता पर पकड़ बनाए रखना और मुश्किल हो जाएगा. इसीलिए उनके इक्का-दुक्का नेताओं को छोड़कर कोई भी बड़ा नेता राजद के पक्ष में प्रचार करने नहीं गया. उन्हीं के इशारे पर मांझी भी इस चुनाव से किनारे रहे.

श्री रंजन ने कहा कि इन दोनों उपचुनावों का परिणाम जनता के मनोभाव बताने के साथ-साथ गठबंधन के आपसी कलह की पोल खोलने वाला है. इसके बाद यदि ठगबंधन में विद्रोह हो जाए तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होने वाला.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!