ठाकुरगंज : विधायक सऊद आलम ने कई सड़कों का किया शिलान्यास

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम के कर-कमलों द्वारा 21 जनवरी 2023 को ठाकुरगंज प्रखंड के निम्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। बरचौन्दी पंचायत अन्तर्गत गोलाबस्ती जाकीर के घर से पोटामिट्टा जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य (लागत 11 लाख 88 हजार), बरचौन्दी पंचायत अन्तर्गत प्रधानमंत्री सड़क मैंगल पुल के निकट से शेरसाहबवादी टोला जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य। (लागत 13 लाख 86 हजार) जिरनगाच्छ पंचायत अन्तर्गत कटहलबाड़ी ग्राम में जैनल के घर से राजा टोला होतु हुए आदिवासी टोला जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य (लागत 11 लाख 88 हज़ार) दुधऔटी पंचायत अन्तर्गत मुख्य सड़क दुधऔटी सिकंदर चौक से मस्जिद होते हुए अनवर के घर जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य। पटेशरी पंचायत अन्तर्गत खरना ग्राम में हिफजुल के घर से पुराना जामा मस्जिद होते हुए मोकिम के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य (लागत 9 लाख 90 हज़ार) उक्त गांव में ग्रामीणों को वर्षा के दिनों में आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। उक्त शिलान्यास वाली जगहों पर आरजेडी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। बरचौंदी पंचायत के ग्रामीणों ने मौके पर विधायक सऊद आलम से कई और भी सड़कों के निर्माण करवाने का आग्रह किया।