ठाकुरगंज : सरपंच की पत्नी का मोबाइल लेकर चोर हुआ रफूचक्कर..

पलक झपकते ही मोबाइल हुआ चोरी..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत के हमला आमबाड़ी चौक पर एक दुकान से स्थानीय सरपंच अशफाक आलम के पत्नी का मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें की घटना गुरुवार सुबह की है जब सरपंच अशफाक आलम की पत्नी किसी कार्यवश चौक के दुकान पर पहुंची और अपना मोबाइल दुकान पर ही रखीं कि इसी दरमियान मोबाइल लेकर चोर रफूचक्कर हो गया। जानकारी देते हुए सरपंच अशफाक आलम ने बताया कि उनकी पत्नी का मोबाइल सैमसंग कीपैड था जो कि हमला आमबारी के चौक के एक दुकान से ही चोर लेकर रफूचक्कर हो गया, काफी छानबीन खोजबीन करने पर भी मोबाइल नहीं मिला तो पीड़ित हतास और निराश हो गए, हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक सरपंच ने थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है। पलक झपकते ही मोबाइल की चोरी के बाद स्थानीय सरपंच अशफाक आलम की पत्नी हक्की बक्की रह गई और सरपंच अशफाक आलम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मोबाइल खोजने लगे लेकिन दुर्भाग्यवश चोर मोबाइल लेकर फरार होने में कामयाब रहा और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी।