अपराध
आरा:-तनिष्क शोरूम लूटकांड में भोजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई…..

गुड्डू कुमार सिंह–आरा/घटना के कुछ ही घंटों के अन्दर बड़हरा थानान्तर्गत लूट में शामिल अपराधियों और पुलिस की बीच हुई मुठभेड़ में भोजपुर पुलिस द्वारा 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
सुने पूरी बात क्या कहा भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने।..
लूटी गई आभूषण से भरा 02 झोला, 02 पिस्टल, 10 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल एवं लूट के दौरान झीना गया हथियार बरामद।