किशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज कोर्ट परिसर में आंतरिक शिकायत समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोर्ट परिसर किशनगंज में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम एवं जांच हेतु गठित आंतरिक शिकायत समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शारदा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, किशनगंज ने की।

बैठक में समिति के अन्य सदस्यों— रणधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी (ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट), डॉ. फरजाना बेगम (समाजसेवी सदस्य) एवं शारिका आनंद, क्लर्क, सिविल कोर्ट किशनगंज—की उपस्थिति रही।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, यौन उत्पीड़न की शिकायतों की निष्पक्ष जांच करना एवं इससे संबंधित प्रावधानों के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करना था। यह समिति कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत कार्य करती है।

बैठक में यह भी बताया गया कि महिलाओं की गोपनीय शिकायतों के लिए कोर्ट परिसर में एक शिकायत पेटी लगाई गई है। साथ ही, आगामी दिनों में समिति द्वारा हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी जारी किए जाएंगे, जिससे शिकायतकर्ता डिजिटल माध्यम से भी संपर्क कर सकें।

समिति प्रत्येक तीन माह पर नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करती है एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!