अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : उप मुखिया पति पप्पू यादव हत्याकांड का खुलासा 3 गिरफ्तार..

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह श्रीनगर ओपी अंतर्गत हुए उप मुखिया पति पप्पू यादव हत्याकांड का खुलासा पूर्णिया पुलिस ने कर लिया है।घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हुआ यूं कि पुलिस कप्तान विशाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में गंभीर शीर्ष के कांडों के उदभेदन तथा रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में श्रीनगर ओ०पी० द्वारा वाहन चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में ललन कुमार यादव पिता-भूमि यादव साकिन-भोकराहा थाना-के० नगर जिला-पूर्णिया एवं संतोष चौधरी पिता-जीतेन्द्र चौधरी साकिन+थाना-बिरियारपुर, जिला-मुंगेर को 02 पिस्टल एवं 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी कई रंगदारी तथा बमबाजी जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा है तथा कई बार जेल जा चुका है।पुलिस ने जब पूछताछ की तो उक्त अभियुक्तिों के स्वीकारोक्त बयान में बताया गया की माह अप्रैल-2019 में अभियुक्त ललन यादव के द्वारा चनका पंचायत के उप मुखिया पति पप्पू कुमार यादव की हत्या के लिए 05 लाख रुपये की सुपारी पर बुलाया गया था।तथा दिनांक-26.05 .2019 को संतोष चौधरी ,ललन यादव तथा निशांत यादव के द्वारा शाम करीब 07:30.बजे जागेली चौक से आगे राइस मिल के पास 10 राउण्ड गोली चलाकर पप्पू यादव की हत्या कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था। पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने बताया कि घटना का मुख्य कारण ललन कुमार यादव का मृतक की पत्नी संगीता देवी (चनका पंचायत की उप मुखिया) के साथ पनपा प्रेम-प्रसंग तथा मृतक पप्पू यादव के दवारा ललन यादव को मुकदमे से बचाने हेतु लिए गए 04-05 लाख रूपये को हड़प लेने था।उन्होंने बताया कि इस पुरे हत्या कांड के लाइनर की भमिका मृतक पप्पू यादव की पत्नी संगीता देवी की है।जो की ललन यादव को प्रेम करने लगी थी तथा उसके गतिविधि के विषय में सुचना दिया करती थी तथा मृतक पप्पू यादव के हत्या कांड में प्रयुक्त अपाची बीआर-11 एल-7794 (कीमत करीब-01 लाख रुपये) की खरीद घटना से 02 दिन पहले किया गया, जिसके क्रय हेतु मृतक की पत्नी के आईडीबीआई के एटीएम का प्रयोग किया गया है।उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीसरे अपराधी निशांत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button