अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : चोरी की घटना का पूर्णिया पुलिस ने किया सफल उद्धभेदन..

पूर्णियाँ पुलिस की अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि

के० नगर थाना अंतर्गत घटित चोरी की घटना का किया गया सफल प्राथमिकी-के० नगर थाना कांड संख्या-125/20 दिनांक 07.05.2020 धारा 461/379 भा०द०वि०।

बरामदगी :-

  • चावल-9 बोड़ा (450 कि० ग्राम 
  • चापाकल- 4 पीस 
  • गैस चूल्हा- 1 पीस
  • मोटर- 1 पीस
  • टोपिया बड़ा-1 पीस
  • बाल्टी-1 पीस
  • करू तेल टीना-1 पीस
  • मशाला डिब्बा गैस सलेंडर-1

पूर्णियाँ/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया पुलिस की उस वक्त अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि हुई जब जिले के के० नगर थाना अंतर्गत घटित चोरी की घटना का पुलिस के द्वारा सफल उद्धभेदन किया गया।घटना के वादी अमोल ठाकुर पिता स्व० महावीर ठाकुर साकिन विशनपुर डोहरी थाना धमदाहा जिला पूर्णियाँ जो वर्तमान में आदर्श मध्य विद्यालय परोरा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है।के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने बरामद सामानो की चोरी की घटना उनके विद्यालय में विगत रात्रि को करीब की गई थी जिसके आलोक में के० नगर थाना कांड संख्या-125/20 दिनांक-07.05.2020 धारा 461/379 भा०द०वि० दर्ज कराया गया।पुलिस कप्तान श्री विशाल शर्मा (भा०पु०से०) के निर्देशानुसार के० नगर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू कुमार पिता-लक्ष्मण पासवान, सूरज कुमार पिता-नगीना पासवान, बिट्टू कुमार पिता-राधे पासवान सभी साकिन परोरा थाना के० नगर जिला पूर्णियाँ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर चोरी की गई सामान को बरामद किया गया।उपरोक्त सभी अपराधकर्मियों का पिछले कई मामलो में इनकी संलिप्तता रही है।ये बहुत ही शातिर प्रकार के अपराधी है इसके गिरफ्तार होने से जिले में इस प्रकार की घटनाओ में कमी आयेगी।विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!