पूर्णिया : के० हाट सहायक थाना अंतर्गत घटित गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन, एक अपराधकर्मी गिरफ्तार, इस्तेमाल किया हुआ दो खोखा बरामद
एक फर्नीचर दुकान मालिक पर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा गोली चलाने की घटना को दिया गया था अंजाम
पूर्णिया, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 12 जून को ज़िला स्कूल रोड स्थित एक फर्नीचर दुकान मालिक पर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा कांड के सफल उदभेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य थानाध्यक्ष के० हाट सहायक रंजीत कुमार महतो, थानाध्यक्ष मरंगा पंकज आनंद, भरत पासवान, सिपाही रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार, एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित पुलिस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसन्धान एवं मानवीय साक्ष्य संकलन के आधार पर एवं लगातार छापेमारी करते हुए एक अपराधकर्मी अमित कुमार पिता-अनिल मंडल साकिन-सर्वोदय नगर थाना-के हाट ज़िला पूर्णिया को इस्तेमाल किया हुआ दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है।