ताजा खबर

पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे पहुंचे अररिया एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ कि बैठक ड्रगस कारोबारियों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश।….

अररिया (अब्दुल कैय्यूम)।पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे पहुंचे अररिया पहुँच कर जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठककी। इस के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा युवक ड्रग्स के नशे के गिरफ्त में हो रहे हैं। जो एक जनरेशन को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जैसे धंधे के छोटे-मोटे काम करने वाले को गिरफ्तार कर कुछ नहीं होगा। इसके सरगना को पकड़ने की जरूरत है। तब जाकर इसमें कुछ अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि अररिया जिला में मैंने काफी समय एसपी के रूप में काम किया है। यहां की स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हूं। यहां उस समय जमीन के विवाद जैसे मामले काफी फैले हुए थे। जिस पर मैंने अंकुश लगाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अभी सबसे ज्यादा जरूरत नशे के कारोबारी पर अंकुश लगाने की है। इसके लिए मैंने यहां के एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिए हैं। और उन्होंने कहा कि मैं चार जिले को देखता हूं लेकिन मैंने सारे एसपी को निर्देश दे रखा है कि मैं एक अभिभावक के रूप में आपके साथ हर समय उपस्थित रहूंगा और जैसी भी सहयोग चाहिए मैं उसे मुहैया कराऊंगा।
इसके उपरांत आईजी शिवदीप लांडे पुलिस लाइन के निर्माधीन स्थल पर हाड़ियाबाडा पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया और उन्होंने बताया कि 53 करोड़ की लागत से यह पुलिस लाइन बन रहा है। जहां पुलिस परिवार को अपने रहने का पूरा इंतजाम होगा। यहां सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इस निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कर लिया जाएगा ताकि अररिया पुलिस लाइन यहां शिफ्ट हो सके। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह हैप्पी मोमेंट है कि पुलिस लाइन बन रहा है। हम लोग सोसायटी के लिए काम तो करते हैं। लेकिन अपने लिए कुछ काम नहीं हो पाता लेकिन यह एक बड़ा काम हो रहा है ये जल्द ही पूरा हो जायेगा।
फ़ोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button