अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : बंगाल का शराब माफिया समर घोष पूर्णिया से गिरफ्तार, बिहार में लगातार कर रहा था शराब का सप्लाई।

बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले माफियाओं में यह टॉप में शामिल है। मद्य निषेद्य प्रभाग और पूर्णिया जिले की पुलिस ने मिलकर इस ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सहित 10 राज्यों का सबसे बड़ा कुख्यात शराब तस्कर मुर्शीद का पार्टनर समर घोष को बिहार एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि मुर्शीद की गिरफ्तारी के बाद मुर्शीद के पूरे साम्राज्य की कमान यही पार्टनर सम्भाल रहा था। मुर्शीद का ये पार्टनर समर घोष के ऊपर भी बिहार के कई थानों में कई बड़े-बड़े मामले दर्ज है। पूर्णिया के सदर थाने और कसबा थानों में इसके ऊपर मामले दर्ज है। बिहार पुलिस की हिटलिस्ट में मुर्शीद और इसका पार्टनर समर दोनों सबसे उपर था। बताते चलें कि समर घोष की गिरफ्तारी के बाद बिहार की शराब सिंडिकेट की कमर ही टूट गई है। बिहार पुलिस समर घोष की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है। बताते चलें कि पूछताछ के क्रम में समर घोष ने बिहार पुलिस के सामने बिहार शराब सिंडिकेट में शामिल सभी शराब माफियाओं की पोल खोल दी है। समर घोष की गिरफ्तारी की खबर से बिहार के कई बड़े शराब माफिया अंडरग्राउंड हो चुके है। समर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रटहर दानीगाछी हाउसा का रहने वाला है। बिहार पुलिस मुख्यालय का दावा है कि इस शराब माफिया की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती थी। इसके पकड़े जाने से बंगाल के साथ-साथ झारखंड और उत्तर-पूर्व के राज्यों से होने वाली शराब के अवैध कारोबार के उपर बड़ा असर पड़ेगा। बिहार के अंदर अवैध तरीके से शराब की सप्लाई में कमी आने की पूर्ण संभावना है। आरोप है कि समर घोष दालकोला और उसके आसपास के जिलों के शराब माफियाओं को अपनी तरफ से संरक्षण भी दे रहा था। मुख्यालय के अनुसार विदेशी शराब के साथ-साथ समर घोष नकली शराब और स्प्रीट की भी सप्लाई बिहार में कर रहा था। जब बंगाल बॉर्डर पर बिहार पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो इसने शराब की सप्लाई का रूट बदल दिया। अपनी खेप को झारखंड के रास्ते बिहार में भेजने लगा था। शराब सप्लाई के गोरखधंधे में इसने एक बड़ा सिंडिकेट खड़ा कर दिया है। जिसमें बिहार और बंगाल के शराब माफिया जुडे़ हैं। इसने अपनी पैठ पूर्णिया, अररिया, सुपौल, समस्तीपुर और दरभंगा के साथ-साथ कई जिलों में बना ली है। ट्रक और पिकअप वैन के जरिए शराब की खेप को यह लगातार यहां भेज रहा था। इसके खिलाफ बिहार के 5 जिलों में कुल 8 FIR दर्ज हैं। गिरफ्तार किए जाने के बाद इससे लंबी पूछताछ की गई, जो अभी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button