किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जमियत उलेमा ए हिंद के सदर महमूद मदनी का पूर्व विधायक ने बुके देकर किया जोरदार स्वागत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर महमूद मदनी किशनगंज जिले के एक दिवसीय दौरे के क्रम में जामिया महमूदुल मदारिस किशनगंज पहुंचे। जहां पर को कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, कारी मशकूर अहमद एवं उलमा ए कराम हजरात द्वारा ज़ोरदार इस्तेकबाल किया गया। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एवं कारी मशकूर अहमद ने बुके देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सदर साहब जमीयत उलेमा ए किशनगंज द्वारा मदरसा अंजुमन इस्लामिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। जहां क्वीज कॉम्पटीशन के विजेता उम्मीदवारों को ईनाम तकसीम किया गया। जामिया महमूदुल मदारिस में दोपहर के खाने के बाद कुछ देर आराम के बाद मुल्क व कौम की सलामती की दुआ के बाद मौलाना मदनी अररिया के लिए रवाना हुए। इस दौरान जमीयत उलेमा बिहार के सदर मुफ्ती जावेद एकबाल, मौलाना ग्यासुद्दीन, मौलाना खालिद अनवर, मौलाना अबु सालिक, मौलाना मुर्शिद सहित दीगर उलमाए ए कराम हजरात तशरीफ़ फरमा थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!