अपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने तलाशी के क्रम में मो. जुबेर के पास से 01 देसी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल और 01 बाइक बरामद किया। जबकि मो. इस्ताम के पास एक देसी कट्टा और 03 जिंदा कारतूस मिले। दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम है। वांटेड की लिस्ट में शामिल दोनों बदमाशों की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी

पूर्णिया, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया पुलिस ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को नाकाम करते हुए लूट की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश गिरोह के दो अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्णिया और मधेपुरा में लूट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे। हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब होते, इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। वहीं, इनमें से 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। फरार बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। पकड़े गए बदमाशों में मो. सदरूल के बेटे मो. जुबेर, स्व. जमरूद्दीन के बेटे मो. इस्ताम शामिल हैं। दोनों जानकीनगर थाना के विनोवाग्राम के रहने वाले हैं। दोनों के ऊपर जानकीनगर और बनमनखी थाना में 5-5 मामले दर्ज है। दोनों बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम है। दोनों का नाम शहर के वांटेड की लिस्ट में शुमार है। वहीं, तीसरे की पहचान अररिया के भरगामा थाना के नया भरगामा वार्ड-5 निवासी मो. युनूस के बेटे मो. खुर्शीद उर्फ लददा के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, भागने में सफल रहे बाकी बचे दो बदमाशों में एक की पहचान अररिया के भरगामा थाना के हिंगवा नया भरगामा के रहने वाले मो. रमजान के बेटे मो. शब्बीर के रूप में जबकि दूसरे की पहचान जानकीनगर थाना के हरदेव बाबा स्थान, कारी मंडल टोला निवासी विन्देश्वरी यादव उर्फ कनबुच्चा उर्फ सिपाही यादव के बेटे अंगद यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के क्रम में मो. जुबेर के पास से 01 देसी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल और 01 बाइक बरामद किया। जबकि मो. इस्ताम के पास एक देसी कट्टा और 03 जिंदा कारतूस मिले। दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम है। वांटेड की लिस्ट में शामिल दोनों बदमाशों की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी। घटना की जानकारी देते हुए बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 4 से 5 की संख्या में बदमाश एक जगह इकट्ठा होकर लूट की बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। यह सूचना एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को दी गई। इसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मिलन चौक से मुन्ना चौक जाने वाली सड़क में नहर पुल पर पहुंचकर कर लूट की साजिश रच रहे थे। तीन बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा। जबकि गिरोह में शामिल दो बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे पूर्णिया के बनमनखी, जानकीनगर और सदर थाना के गुलाबबाग के अलावा मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर में लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसी को लेकर वह इकट्ठा हुए थे। वारदात को अंजाम तक पहुंचाने की प्लानिंग चल रही थी। हालांकि वे अपने मनसूबों में कामयाब हो होते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button