ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में बदहाल स्थिति में सार्वजनिक शौचालय

किशनगंज, 07 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में डाकघर के पीछे स्थित सार्वजनिक शौचालय सिर्फ नाम के लिए है और बदहाल और जर्जर स्थिति में है। स्थानीय लोगो ने बताया कि शौचालय में कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है और शौचालय बंद है क्योंकि वहां कोई भी शौच के लिए जाता ही नहीं है। शौचालय बनाया गया है लेकिन शौचालय की देखरेख नहीं होने के कारण और जिम्मेदार लोगों के बेखबर से शौचालय की यह स्थिति हुई है। नाम ना बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने कहा कि शौचालय तो सिर्फ नाम के लिए ही बनाया गया लेकिन शौचालय में जो सुविधा होनी चाहिए उस से वंचित रखा गया है। वही डाकघर की भी स्थिति जर्जर है इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है स्थानीय लोग डाकघर द्वारा मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं।