राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम संपन्न
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन,मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों संग मतदाता प्रतिज्ञा लिया गया।
1 जनवरी 2025 को निबंधित हुए फर्स्ट टाइम वोटर व चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित।
समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 1 जनवरी 2025 को मतदाता सूची में निबंधन हुए नये मतदाताओं के बीच उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पीवीसी कार्ड का वितरण किया गया।इसी तरह लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य,बेहतर चुनाव प्रबंधन करने को लेकर सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।इसके अलावे कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सामान्य ज्ञान से जुड़े क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को कप देकर सम्मानित किया गया।
वर्ष 2024 के दोनों चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए,पलामू के आमजनों को साधुवाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ,यह बगैर आमजनों के सहयोग के संभव नहीं था।इस कार्य के लिये यहां के आमजनों को मैं अपनी ओर से साधुवाद देता हूँ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रणाली में बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।उन्होंने कहा कि पलामू जैसे बड़े जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती थी इसके बावजूद बी.एल.ओ के सतर्कता के कारण दोनों चुनाव में बहुत कम प्राथमिकी दर्ज की गयी।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 जमा किया जा सकता है।अतः जो भी नये मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन ज़रूर करें।
इस अवसर पर मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु,सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल,समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद समेत अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मी उपस्थित रहे।