किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में दिघलबैंक प्रखण्ड में विशेष कैंप का हुआ आयोजन
रात्रि में दिघलबैंक स्थित एसएसबी कैंप पहुंचे डीएम, रात्रि विश्राम के दौरान दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में किया भ्रमण

डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि बैठकों में भाग नहीं ले, इसे सुनिश्चित कराएंकिशनगंज, 08 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में दिघलबैंक प्रखण्ड में विशेष कैंप का आयोजन प्रखण्ड सभागार में आहूत की गई। इस शिविर में सभी जिला एवम् प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे। विशेष शिविर में स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधि/मुखिया ने भाग लिया। विशेष शिविर के आयोजन में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दिघलबैंक प्रखण्ड सभागार में पीपीटी के माध्यम से जनप्रतिनिधि, मुखिया को दी गई। साथ ही, विशेष शिविर में आए शिकायत का भी निवारण करने का निर्देश डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।बैठक के क्रम में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, प्रखण्ड उद्यान, विद्युत, कल्याण, एवम् अंचल अधिकारी के द्वारा प्रखंड में चल रहे सभी राजस्व कार्यों/ योजनाओं की जानकारी और समस्या के निदान पर जानकारी साझा की गई। बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा सभी जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया। स्पष्ट रूप से कहा कि जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि बैठकों में भाग नहीं ले, इसे सुनिश्चित कराएं। बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा नेपाल में हुए लैंडस्लाइड में मारे गए मृतक के परिवारों को 2 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में सभी हितधारको के साथ बैठक कर उनकी समस्या को जाने और उसका निदान करे। साथ ही साथ चल रहे योजनाओं पर निगरानी बनाए रखे। गौर करे कि डीएम तुषार सिंगला के द्वारा दिघलबैंक प्रखण्ड क्षेत्र भ्रमण कर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया गया। अपराह्न में डीएम के पहुंचने पर दिघलबैंक में देर रात्रि तक जारी बैठक की समाप्ति के बाद डीएम तुषार सिंगला के द्वारा एसएसबी कैंप का भ्रमण किया गया। रात्रि विश्राम दिघलबैंक में ही रहा। प्रातः जायजा लेते हुए पदाधिकारीगण मुख्यालय लौटे। बैठक में डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डीआरडीए निर्देशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवम् अन्य जिला, प्रखण्ड के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।