District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अररिया में निकाली गई जुलूस-ए-मोहम्मदी

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अररिया में जुलूस ए-मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस ए-मोहम्मदी अररिया विभिन्न मार्गों पर तवाफ किया। इस दौरान सदर एसडीओ व एसडीपीओ, थानेदार व पुलिस बल सक्रिय नजर आए। वही पलासी में भी निकाली गई जुलूस ए-मोहम्मदी का नेतृत्व भीखा पंचायत के मुखिया आदिल रेजा ने की। यह जुलूस मोहनिया मस्जिद से निकाली गई। इस जुलूस में मोहनिया, भीखा, चहटपुर, श्रीपुर, सुहागपुर गांव के सैकड़ो अकीदतमंदों ने भाग लिया। यह जुलूस मोहनिया मदरसा चौक से चहटपुर, श्री पुर, डोमरिया टोला, पलासी होते हुए बरहट चौक तक गयी। उस के बाद फिर मोहनिया मस्जिद में दुआ के बाद खत्म हो गया। जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा, ङ्लूओर की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा सहित कई नारे लगाए गए। जुलूस में मुफ़्ती रेजा नूर, मौलवी गुलाम आमिर हमजा, पंसस प्रतिनिधि गुलाम अरबी, मोहम्मद सिब्तेन, मोहम्मद मोबिन, जुबेर आलम, मोहम्मद हलीम, मुख्तार आलम, अफसर आलम, अब्दुल मुत्तलिब, मोहम्मद नईम, मौलाना सदाकत, मोहम्मद इमाम, मोहम्मद शमीम, सादाब आलम, मोहम्मद नूरेन सहित सैकड़ो अकीदतमंद शामिल थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नजर आयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!