ताजा खबर

खुशखबरी. यातायात थाना का एसपी ने किया उद्घाटन, जल्द बनेंगे दो टीओपी अब लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति।..

रत्ना मिश्रा/सहरसा:-सदर थाना परिसर स्थित पुराने थाना भवन में संचालित यातायात नियंत्रण कार्यालय को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अपग्रेड करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बुधवार को फीता काट कर यातायात थाने का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान मौके पर मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मणी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, नव पदस्थापित थानाध्यक्ष यातायात सुनील कुमार भगत, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष यातायात नागेंद्र राम सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ने

बताया कि पूरे बिहार में एक साथ 28 जिले के यातायात थाने का उद्घाटन किया गया. शहर में ट्रैफिक से संबंधित लोगों की समस्या अब आसान हो

जागरूक भी किया जायेगा. जिससे दुर्घटना में कमी आयेगी. जाम की समस्या के कारणों का पता कर डिपेंडेंट पुलिस की मदद और डिपार्टमेंटल कॉर्डिनेशन से समाधान किया जायेगा. वह सभी चीजें होंगी, जिससे जाम से मुक्ति मिल सके. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एसपी, एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष ने शहर में बनने वाले दो टीओपी थाना के लिए स्थल निरीक्षण किया. जिसमें कहरा रोड स्थित नगर निगम के कचरा डंपिंग जोन के समीप नगर निगम की खाली जमीन को चिन्हित किया गया. वहीं दूसरी ओर पूरब के लिए जगह की खोज जारी है. लेकिन तत्काल आरएम कॉलेज परिसर के कैंटीन वाले एरिया को टीओपी थाना जल्द बनाया जायेगा.

जायेगी. अब लोगों की ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या शिकायत का समाधान यातायात थाना में ही किया जायेगा. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अब काफी बदलाव देखने को मिलेगा. शहर के व्यस्ततम मार्ग वाले सभी चौक चौराहों पर अब ट्रैफिक नियम का पालन होता दिखायी देगा.

ट्रैफिक से संबंधित हर गतिविधि पर अब ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर होगी. यातायात थाना शुरू हो जाने से किसी भी तरह के वाहन दुर्घटना का मामला अब यातायात थाने में ही दर्ज होगा. जल्द ही यहां ट्रैफिक डीएसपी का पदस्थापन भी किया जायेगा. निकट भविष्य में थाना के संचालन के बाद ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!