अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रतवा व कनकई नदी से हो रहे कटाव रोकने का पूर्व MLA ने पत्र के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री किया आग्रह।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, महानन्दा, कनकई तथा परवान नदियों में हो रहे कटाव को रोकने, कनकई नदी में निर्माणाधीन खाड़ी पुल का कार्य मुकम्मल करवाने तथा महानन्दा नदी के सिल्ला घाट में पुल निर्माण करवाने के लिए अमौर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का एक शिष्टमंडल जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से आज दिनांक 06 जुलाई को उनके लाइन मस्जिद आवास पर मिल मांग पत्र सौंप कर पत्र में लिखित कार्य करवाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आग्रह किया। श्री मुजाहिद ने उक्त समस्याओं के उचित हल के लिए अपने स्तर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। आपको बताते चले की ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्री जयंत राज को पत्र लिखकर किशनगंज जिला अन्तर्गत बहादुरगंज प्रखंड के निशन्दरा पंचायत में L-047 से बुर्ज टोला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क को रतवा व कनकई नदी से हो रहे कटाव को रोकने का आग्रह श्री आलम ने पत्र के माध्यम से किया है। श्री आलम ने बताया कि रतवा नदी से इस्लामपुर गांव के निकट एवं कनकई नदी से खारी टोला गांव के निकट कटाव हो रहा है। जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1 को भी दी गई है। श्री आलम ने अपने आवास पर जानकारी दी कि अगर समय रहते कटाव नहीं रोका गया तो उक्त दोनों गांव टापू में तब्दील हो जायेगा। कल ही उक्त क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। वही श्री आलम के आवास पर खरखरी पुल निर्माण संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल महानंदा नदी के खरखरी में पुल निर्माण के संबंध में मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल में इंजिनियर मतीन इकबाल, मुबस्सिर रेजा, मो० फैजान, सहित अन्य शामिल थे। श्री आलम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!