दो चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री हताश….

पटना डेस्क –पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा के दो चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हताश हो गए हैं। अररिया की सभा में प्रधानमंत्री के चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी। अररिया की सभा के माध्यम से दूसरे चरण में धुर्वीकरण करना चाहते थे, लेकिन सीमांचल की जनता साम्प्रदायिकता के खिलाफ वोट किया। बिहार में पहले चरण के तरह ही दूसरे चरण की सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि देश की जनता ने महंगाई, तानाशाही और फासीवाद के खिलाफ वोट किया है। बिहार की पांचों लोकसभा सीट बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में महागठबंधन समर्थित राजद व कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हो रही है। राजग अपने में ही बटा हुआ है और महागठबंधन एकजुट है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरे चरण के चुनाव के दिन शुक्रवार को अररिया में सभा करने आये थे ताकि दूसरे चरण में फायदा मिल सके। प्रधानमंत्री मुद्दे से हटकर हिन्दू-मुस्लिम करते हुए मंगलसूत्र पर आ गए। वे अपनी उपलब्धियों को नहीं बताते। 2014 और 2019 में जो वादा किया थावह पूरा नहीं किया है। युवाओं को प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी नहीं मिली। गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपये नहीं गये। किसानों की आमदनी दो गुनी नहीं हुई। सभी गरीबों को पक्का घर नसीब नहीं हुआ। उल्टे निर्माण सामग्री की कीमत कई गुना बढ़ गई है। देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं। देश की जनता ने दो चरणों के चुनाव में हीं भाजपा के खिलाफ अपना जनादेश सुना दिया है।