ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एकंगरसराय व्यापार मंडल चुनाव के अंतिम दिन सोमवार को बिभिन्न पदों पर कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

सोनू कुमार-एकंगरसराय (नालन्दा):-एकंगरसराय व्यापार मंडल सहयोग समिति लि0 का होने वाले चुनाव में बिभिन्न पदों पर कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गीता ने बतायी कि एकंगरसराय व्यापार मंडल सहयोग समिति लि0 का होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए महम्मदपुर गाँव निवासी रविरंजन कुमार गौत्तम, कुण्डवापर गाँव निवासी राजेश रंजन सिंह, औंगारी गाँव निवासी सुभाष कुमार सिन्हा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।वही सामान्य पुरूष प्रथम पद के लिए मानपुर गाँव निवासी हर्खित प्रसाद एवं औंगारी गाँव निवासी संजय प्रसाद वहीं द्वतीय पद के लिए वरसियावा गाँव निवासी महेश प्रसाद, पार्थु निवासी अखिलेश प्रसाद, केशोपुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।सामान्य महिला प्रथम पद के लिए गोमहर गाँव निवासी तनुजा कुमारी एवं द्वितीय पद के लिए औंगारी गांव निवासी कमला देवी, अनुसूचित पद के लिए हैदरपुर गाँव निवासी रामलखन पासवान, पिछड़ावर्ग पुरूष प्रथम पद के लिए भंडरापोखर गाँव निवासी बकील प्रसाद वही द्वितीय पद के लिए कुण्डवा पर गांव निवासी अशोक कुमार, बेनीपुरी निवासी बच्चु प्रसाद सिंह, एवं तेल्हाड़ा निवासी नरेश प्रसाद सिंह ,ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग द्वितीय पद के लिए तेल्हाड़ा निवासी नरेश प्रसाद वाला बिगहा गाँव निवासी रामदयाल चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!