किशनगंज : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कल से होगी इग्नू परीक्षा..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 02 दिसम्बर से स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 में इग्नू की सत्रांत परीक्षा (दिसम्बर, 2019) शुरू होगी।परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।केंद्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थी को अपने साथ इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान-पत्र एवं हॉल टिकट लाना अनिवार्य है।परीक्षार्थी इग्नू पहचान-पत्र के बगैर परीक्षा नहीं दे सकेंगे।परीक्षा हॉल में मोबाइल या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है।उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने इग्नू परीक्षा आयोजन की अनुमति प्रदान की है।कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।वीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के रीजनल डायरेक्टर डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ द्वारा प्रतिनियुक्त आब्जर्वर पूरी परीक्षा अवधि के दौरान यहां विशेष निगरानी करेंगे।केंद्राधीक्षक डॉ. प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन को परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए पत्र दिया गया है और जिला प्रशासन द्वारा भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी।परीक्षा 03 जनवरी, 2020 तक चलेगी।