District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : सेविकाओं को जल स्वच्छता साफ-सफाई एवं जलवायु अनुकूल कार्य योजना को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

डीपीओ आईसीडीएस व फ़िया फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

अररिया, 12 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार से सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, फिया फाउंडेशन के युगल किशोर व उत्तम कुमार एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया। इस प्रशिक्षण शिविर में यूनिसेफ एवं फिया फाउंडेशन, सीडीपीओ के संयुक्त तत्वाधान में जल, स्वच्छता व साफ सफाई एवं जलवायु अनुकूल कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने सेविकाओं को साफ सफाई, बच्चो के सही देखभाल मानव (बच्चों) के मल, मूत्र के सुरक्षित निपटन, स्वच्छ पेयजल, बच्चों में साबुन से नियमित हाथ धोने के छः चरणों की आदत डालवाना, शौचालय उपयोग, कूड़े कचरे की पहचान एवं सुरक्षित निपटान, कुपोषण दर को ख़त्म करने हेतु बच्चों को पोस्टिक आहार (पोषण) पर विशेष ध्यान देने की जानकारी दी। इस क्रम में प्रशिक्षण से संबंधित लघु फिल्म के माध्यम से भी वास स्वच्छ पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी गयी। इस मौके पर फ़िया फाउंडेशन के उत्तम कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में दो सेक्टर के सेविकाओं ने भाग लिया। ये प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर एलएस बबिता कुमारी, रूपम कुमारी, उषा कुमारी, सोनालि कुमारी, सुमन कुमारी, सेविका अंजू देवी, यसोदा देवी, नवेदिता कुमारी, जयमाला देवी, पिंकी देवी, बीबी शैलजा यसोदा देवी, रिंकू देवी, विभा मिश्रा, अंजुला कुमारी, राधा देवी, श्यामा देवी,सहित दर्जनों सेविका मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!