District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज में पेंशनधारियों व बिजली उपभोक्ताओं से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम की तैयारी

किशनगंज,09अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, दिनांक 10 अगस्त 2025 को जिले के सभी पेंशनधारियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा माह जुलाई 2025 की पेंशन राशि ₹1100 अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर पटना से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पेंशनधारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम सभी प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।इसके साथ ही राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा की है। यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की खपत के आधार पर लागू होगी। इस संदर्भ में 12 अगस्त को मुख्यमंत्री “उपभोक्ता संवाद” कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज प्रखंड, नगर पंचायत ठाकुरगंज और नगर पंचायत पौवाखाली के 16 स्थानों पर उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।इन दोनों कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार, सफल संचालन और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को प्रखंड कौशल विकास सभागार में बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी, ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख प्रतिनिधि, सरपंच, वार्ड सदस्य, समाज के प्रबुद्ध नागरिक तथा विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक समेत पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!