ताजा खबर

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह को लेकर जद(यू0) की तैयारी बैठक

सोनू कुमार /नीतीश कुमार जिस समाजवादी विचारधारा के वाहक, उसके प्रकाश स्तंभ हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर : उमेश सिंह कुशवाहा

कर्पूरी जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए तमाम साथियों को पूरे तन-मन से जुटना है – चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

रविवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में 101वीं कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को प्रत्येक जिलों में कर्पूरी जयंती समारोह मनाई जाएगी जिसमें माननीय सांसदगण, विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं पार्टी के तमाम प्रमुख साथीगण अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस बैठक में उपस्थित पटना एवं पटना महानगर के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमिटी के सदस्यों ने 24 जनवरी को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पूरे हर्षोल्लास के साथ कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिस समाजवादी विचारधारा के वाहक हैं उसके प्रकाश स्तंभ जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं। उनके उच्च आदर्शों पर चलते हुए श्री नीतीश कुमार शोषितों और वंचितों के उत्थान हेतु संपूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी को 101वीं जयंती के पावन अवसर पर मजबूती भागीदारी को सुनिश्चित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के समाजिक और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायलय से 75 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ होने पर सबसे अधिक लाभ भी अतिपिछड़ा समाज को मिलेगा।
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि चुकि जयंती समारोह के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित करने उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम जाना है इसलिए तमाम साथी को सुबह 9ः30 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलते हुए अतिपिछड़ो के कल्याण हेतु अद्वितीय कार्य किए हैं इसलिए तमाम साथियों 101 वीं जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए को पूरे तन-मन से जुट जाना है।

उक्त बैठक में मुख्यरूप से माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद, श्री शिवशंकर निषाद, श्री अवधेश कुमार, श्री रमेश ठाकुर, श्री नरेंद्र चंद्रवंशी, श्री सुनील चंद्रवंशी, श्री अरुण सहनी, श्री आशीष पटेल सहित पार्टी के कई वरीय नेतागण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button