फ़िल्म जगत

रिलीज से पहले आईनॉक्स, पटना में हुआ एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का प्रीमियर

पटना डेस्क/पटना,: एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” 7 जून यानी कल बिहार और यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसकी पूर्व संध्या पर आज पटना सिटी सेंटर स्थित पीवीआर आईनॉक्स में इसके भव्य प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसमें फिल्म के निर्माता रौशन सिंह,निर्देशक प्रेमांशु सिंह, खेसारीलाल यादव, हिटलर दीदी फेम रति पांडेय, बॉलीवुड अभिनेत्री डायना खान, निर्देशक लालबाबू पंडित, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय और पी आर ओ रंजन सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे.

उक्त अवसर पर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि यह भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म है और यह दर्शकों को शानदार मनोरंजन देने वाली है. इसलिए पटना से मैं आज बिहार वासियों से आग्रह करूँगा कि आप सभी इस फिल्म को जरुर देखें. अब तो यह पीवीआर में भी रिलीज हो रहा है. फिल्म में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म जगत के नामचीन लोगों ने काम किया है. इसलिए यह अन्य दूसरी फिल्मों से अलग है. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि फिल्म “रंग दे बसंती” हर मामले में एक बेहतरीन सिनेमा है. इसे हर दर्शकों को देखना चाहिए. यह मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. इसे आप सभी जरुर सिनेमाघरों में जा कर देखें.

वहीँ,खेसारीलाल यादव ने फिल्म “रंग दे बसंती” के प्रीमियर के मौके कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जो विविधता, समरसता और एकता का संदेश देती है. यह फिल्म न केवल मनोरंजन के लिए है, बल्कि एक सामाजिक संदेश को भी साझा करती है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे भोजपुरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में नहीं लगती है, उनकी शिकायत भी अब दूर हो रही है. जब आईपीएल में भोजपुरी भाषा को सम्मान मिल सकता है, तो सिनेमाघरों में क्यों नहीं. आपकी अपनी भाषा की फिल्म है यह और इसे आप inox में बैठ कर देखिए. और खूब आनंद लीजिये.

छोटे पर्दे की चर्चित अदाकारा रति पांडेय ने कहा कि “रंग दे बसंती” भोजपुरी सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. इस फिल्म में मैं अलग अंदाज में नजर आउंगी. फिल्म से कई अनुभव जुड़े हैं और इसका निर्माण बड़ी बॉलीवुड फिल्म की तरह हुआ है. सबों ने बेहद मेहनत की है. मैं सभी दर्शकों ख़ास कर नारी शक्ति से कहना चाहूंगी, आप जरुर इस फिल्म को देखिए. वहीँ, बॉलीवुड अभिनेत्री डायना खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सुपर हिट बनाने की अपील की.

आपको बता दें कि “रंग दे बसंती” भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है, जिसके निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सिंगरों की आवाज भी सुनाई देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button