*उत्कृष्ट सेवा एवं साहित्यिक गतिविधियों के लिए सम्मानित हुई प्रवीण कुमारी

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ::कटिहार रेलवे अस्पताल की पूर्व मुख्य नर्सिंग अधीक्षक प्रवीण कुमारी कोअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन। उक्त जानकारी इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट बिहार के सदस्य सुरेन्द्र कुमार रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमारी को उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं एवं साहित्यिक गतिविधियों के लिए दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। वहीं, प्रवीण कुमारी को 2016 में काव्य रचना के लिए 501 रुपए और 2017 में हिन्दी दिवस के अवसर पर सारे कार्य हिन्दी में करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 501 रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। उक्त सम्मान एन एफ रेलवे कटिहार मंडल के रेल मंडल प्रबंधक द्वारा दी गई थी।
श्री रंजन ने बताया कि सेवा निवृत्ति के बाद भी प्रवीण कुमारी अपनी नि: स्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगी हुई है।
————