*पेपर लीक के मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बयान, बोले – जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला माफिया हो तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है?*
श्रुति मिश्रा /पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने युवाओं के बड़े मुद्दे पेपर लीक पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले कई सालों में जो भी पेपर हुए है उनमें किसी ना किसी स्तर पर धांधली की ख़बरे हैं। इसलिए पेपर लीक होना कोई ख़बर नहीं है, ख़बर तब बनेगी जब सरकार एक भी पेपर पूरी पारदर्शिता के साथ करा पाये। उन्होंने यह भी कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, जब पेपर लीक करने वाले माफिया ही खुद शिक्षा मंत्री होंगे तो पेपर लीक को कैसे रोका जा सकता हैं? यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं के खुद के कोचिंग संस्थान है तो फिर इस तरह की व्यवस्था में पेपर लीक कैसे नहीं होगें?
उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि आज तक जो भी पेपर लीक हुए हैं उनमें कुछ ही लोगों को सजा हुई हैं और जो लोग दोषी पाए गए है, उनकी सत्ता में बैठे नेताओं के साथ नजदीकी के प्रमाण हैं।