
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत होनेवाले भीषण पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने जुडको द्वारा किए जा रहे सेकेंड फेज पाइपलाईन कार्य का निरीक्षण किया व जुडको के हाउसिंग कॉलोनी कार्यालय में पहुचकर करणीय कार्यो का विधिवत जानकारी भी लिया। हाउसिंग कॉलोनी में बनाये जा रहे सतरह एमएलटी के डब्ल्यूटीपी का भी निरीक्षण किया। श्री भारद्वाज ने कहा की शहर भीषण पेयजल संकट से जूझता है इसी के निदान हेतु हमने विगत वर्ष “पानी यात्रा” किया था, इस यात्रा के तहत हमने सरकार को पेयजल संकट दूर करने हेतु विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन दिया था जिसमे एक प्रमुख मुद्दा (मांग) था सेकंड फेज पाइपलाईन कार्य चालू करने का जिसका कार्य अभी कुछ दिन पहले आरंभ हुआ है उसी का आज हम अवलोकन करने पहुचें है। यहा पहुंचकर 172 करोड़ के इस सेकेंड फेज पाइपलाईन योजना का जानकारी प्राप्त किया, कार्यरत कंपनी जुडको के उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया की इस परियोजना का कार्य उन्हें मार्च 2026 तक संपूर्ण कर लेना है परंतु कार्य की तीव्रता को देखते हुए मुझे इसमें संदेह लगता है। पंपू कल में एक सैतिश एमएलटी का इंटेक वेल का निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ चार टंकी निर्माण करना है जिसमे एक टंकी का स्थान चयन भी नहीं हो पाया है, टंकी निर्माण हेतु नगर निगम भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं करा पाया है। श्री भारद्वाज ने आगे कहा कि सेकेंड फेज पाइपलाईन एस्टीमेट में हमारे नगर निगम क्षेत्र में लगभग चार सौ बारह किलोमीटर एरिया में पाइपलाईन बिछाने का योजना था लेकिन नगर निगम ने मात्र दो सौ बारह किलोमीटर एरिया का ही अभी टेंडर कर जुडको को कार्य आवंटित किया है शेष एरिया का क्या होगा ये जवाब तो नगर निगम देगा। नए जुड़े वार्ड जैसे एक, दो, तीन व नव, दस आदि को इस योजना से वंचित रखा गया है। इन निगम क्षेत्रों में पाइपलाईन का कार्य पीएचडी द्वारा कराया जाएगा जो की ना होगा ना पानी पहुचेगा, क्यूंकि पीएचडी द्वारा कराए जा रहे कार्य और निमिया जलापूर्ति योजना के नाम पर नौटंकी हम सभी विगत पाँच वर्षों से ज़्यादा से देख रहे है, ना काम हो रहा है ना पानी आनेवाला है। इन सभी मुद्दों के साथ हम नगर आयुक्त से मुलक़ात कर इन गड़बड़ियों को ठीक करवायेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे की हमारे शहर में सेकेंड फेज पाइपलाईन द्वारा पानी सप्लाई जल्द शुरू हो। पेयजल हमारे पलामू के लिए और ख़ासकर मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के लिए एक बहुत विकराल समस्या है जिसका त्वरित समाधान होना चाहिए। एक और बात है की आप कितना भी पाइपलाईन बिछा लीजिए जबतक कोयल नदी को बाँधकर पानी नहीं रोकियेगा पेयजल समस्या का संपूर्ण समाधान नहीं होगा। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु जितना संघर्ष करना होगा करेंगे, शहर हमारा है लोग हमारे है और अपने लोगो को हम भगवान भरोसे तो नहीं छोड़ सकते चाहे उसके लिए जो करना पड़े किया जाएगा। मौके पर विहान पांडेय, सूरज सिंह, प्रभात सिंह, रिशु दुबे, आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।