भ्रष्टाचार

पीडीएस दुकान पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा,धांधली का लगाया आरोप।

रात के अंधेरे में पीडीएस दुकान खोल अनाज का कालाबाजारी करने के फिराक में था डीलर

हिलसा प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत लोहड़ा पीडीएस दुकान का मामला।

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):-अचानक रात के अंधेरे में पीडीएस दुकान से अनाज कालाबाजारी करने का आरोप लगा उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मामला हिलसा प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत लोहड़ा गांव स्थित पीडीएस दुकान की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर परशुराम सिंह के द्वारा रात में पीडीएस दुकान खोलकर अनाज की कालाबाजारी कर रहे थे। जहाँ सैंकड़ो की संख्या में उपभोक्ता जुट गए और डीलर पर राशन वितरण में धांधली करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगा। उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए डीलर ने दुकान को बन्द कर दिया। डीलर की मनमानी का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं के द्वारा हंगामा करने का वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में स्पस्ट दिख रहा है कि रात के अंधेरे में पीडीएस दुकान खोलकर अनाज की निकासी किया जा रहा है जिसपर उपभोक्ता हंगामा कर रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वीते दो महीने से राशन का वितरण नही किया गया है कई उपभोक्ता का अंगूठा लेकर उन्हें भी राशन नही दिया गया। डीलर के द्वारा हर महीने राशन का उठाव करते है पर उपभोक्ताओं को वितरण करने के बजाय कालाबाजारी कर रहे है। इस सम्बंध में एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच उपरांत दोसी पाए जाने पर डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!