जाति और धर्म की नही मानवता और राष्ट्रीयता का परचम लहरा है:-जेडीयू (युवा) के प्रदेश सचिव नवल जायसवाल

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में शानदार जीत दर्ज करने वाले संतोष कुशवाहा से उनके आवास पर मिलकर युवा जेडीयू के प्रदेश सचिव नवल जायसवाल ने बधाई दिया है।इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जयसवाल ने कहा है की यह जीत अखंड राष्ट्रवाद और विकास कार्यों की जीत है।पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर जहां भारत की पहचान स्थापित किया है वही सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में जो विकास कार्यों की लकीर खिंची है उसके सामने जाति, धर्म और सम्प्रदाय की लकीर बौनी साबित होती है।अब समय आ गया है कि लोग न तो देश की अस्मिता और न ही विकास कार्यों से कोई समझौता करना चाहते हैं।पूर्णिया का परिणाम इस बात की ताकीद कर रहा है कि यहां जाति और धर्म की नही मानवता और राष्ट्रीयता का परचम लहरा है।कहा की विपक्षी दल के लिए यह आत्ममंथन का दौर है और इस परिणाम से सबक लेने की जरूरत है।श्री जयसवाल ने संतोष कुशवाहा को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे शामिल करने की मांग किया है।उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के तमाम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगले 05 वर्षों में पूर्णिया में विकास की बयार बहेगी और सबका साथ और सबका विकास का सपना सच साबित होगा।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह