ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित :** नक्सलियों को ढेर करने वाले जवान किए जायेंगे सम्मानित, गैलंट्री अवॉर्ड के लिए नाम भी भेजा जाएगा।

राहुल राय *चतरा :* जिले के चतरा-पलामू बॉर्डर पर नवडीहा जंगल में सोमवार (3 अप्रैल) की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया, डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध मुठभेड़ में शामिल पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। नक्सलियों के विरुद्ध घोषित किए गए 60 लाख रुपये की इनाम की राशि अधिकारियों और जवानों के बीच वितरित किए जाएंगे। अभियान में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों का नाम गैलंट्री अवॉर्ड के लिए भी भेजा जाएगा।

पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों में से चार नक्सलियों के विरुद्ध सरकार ने इनाम घोषित किया था, सैक मेंबर गौतम पासवान के विरुद्ध सरकार ने 25 लाख रुपए इनाम घोषित कर रखा था, इसी तरह सैक मेंबर अजीत उरांव उर्फ चार्लिज के विरुद्ध भी 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जबकि सब जोनल कमांडर अमर गंझू व अजय यादव उर्फ नंदू के विरुद्ध पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चतरा पुलिस के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, अभियान में लावालौंग थाना पुलिस के साथ-साथ चतरा सीआरपीएफ 190 बटालियन, सीआरपीएफ पलामू 134 बटालियन तथा कोबरा 203 बटालियन के जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button