किशनगंज : तेल चोरी गिरोह के 9 सदस्य को पुलिस की टीम ने लिया हिरासत में
पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है। टीम ने मौके से एक डिजायर कार, स्कॉर्पियो वाहन, दो ट्रक, चार गैलन व तेल निकालने वाला प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया है
किशनगंज, 04 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क पर खड़ी ट्रकों, वाहनों से तेल चुराने वाले गिरोह का किशनगंज पुलिस ने उद्दभेदन किया है। घटना का उद्दभेदन करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात को एनएच 327 ई से नौ लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से एनएच 327ई पर खड़ी ट्रकों से कुछ संगठित गिरोह द्वारा तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। सूचना पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा छापामारी कर 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है। टीम ने मौके से एक डिजायर कार, स्कॉर्पियो वाहन, दो ट्रक, चार गैलन व तेल निकालने वाला प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि तेल चोरी की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। चुरायी गई तेल को किशनगंज व आसपास के बाजारों में बेचा जाता था। इसका नेटवर्क दूसरे जिलों में भी फैला हुआ है। पकड़े गए लोगों में कुछ यूपी के, कुछ कटिहार व कुछ अररिया जिले के रहने वाले है। घटना के उदभेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम में ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अलम, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, पठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, अवर निरीक्षक राजकुमार रजक, सहायक अवर निरीक्षक सुबेलाल कुमार, हवलदार बाल्मीकि प्रसाद व अन्य शामिल थे।