District Adminstrationअपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : एक कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मियों से अपराधियों द्वारा गोली मारकर लुटे गए 50 हजार रुपए की घटना का पुलिस ने किया सफल उदभेदन।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, बाँसी थाना क्षेत्र अंतर्गत 06 दिसंबर को एक कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मियों को गोली मारकर 50 हजार रूपया लूट लिया गया था। जिसके संबंध में बाँसी थाना कांड संख्या-124/2022, दिनांक-07.12.2022 धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अंतर्गत प्रतिवेदित हुआ है। घटना घटित होने के तत्काल बाद पुलिस कप्तान अररिया अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उदभेदन किया गया एवं कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। और लगातार घटना की समीक्षा की जा रही थी। टीम के द्वारा अग्रतर अनुसंधान के क्रम में 26 दिसंबर को छापेमारी कर अररिया थाना क्षेत्र से कांड के फिरार कुख्यात अभियुक्त मासूम रजा, पिता-स्व० मो० भोला सा०-महसैली वार्ड नंबर-01 थाना बौंसी जिला-अररिया को गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व भी इनके द्वारा अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर बौंसी थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना को अंजाम दिया गया था एवं बौंसी थाना के सामने रूद्रानंद साह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। अभियुक्त मासूम रजा वर्ष 2019 से लगातार फिरार चल रहा था। इनका पूर्व से लम्बा आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस की माने तो इनके गिरफ्तारी से बौंसी थाना एवं आसपास के क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। गौरतलब हो कि मासूम रजा के पास से लूटा गया 5500 रुपए पुलिस द्वारा बरामद किया गया। अभियुक्त मासूम रजा का आपराधिक इतिहास जाने तो रानीगंज थाना कांड संख्या-187/12, दि०-22.10.12 धारा-399/ 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम। दूसरा बाँसी थाना कांड संख्या-55/15, दिनांक-23.05.15 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम। तीसरा रानीगंज थाना कांड संख्या-106/15, दिनांक-21.05.15 धारा-392 भा०द०वि०। चौथा आर०एस० ओ०पी० कांड संख्या-44/16, दिनांक 27.01.16 धारा-392 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम। पांचवा बैरगाछी ओ०पी० कांड संख्या-15/17 दिनांक-10.01.17 धारा-399/402 भा०दoविo एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम। छठवां बौंसी थाना कांड संख्या-91/19, दिनांक-21.07.19 धारा-392 भा०द०वि०। सातवां आर०एस० ओ०पी० कांड संख्या-686/19, दिनांक-19.08.19 धारा-379/356/34 भा०द०वि०। आठवां बाँसी थाना कांड संख्या-112/19, दिनांक-20.08.19 धारा-392 भा०द०वि०। नौवां बाँसी थाना कांड संख्या-07/20, दि०- 11.01.2020 धारा-302/120(बी) भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम एवं दसवां बाँसी थाना कांड संख्या-124/22, दिनांक- 07.12.2022 धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज है। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों में एसडीपीओ पुष्कर कुमार फारबिसगंज। रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बाँसी थानाध्यक्ष किंग कुन्दन, आरएस ओपी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, पु०नि० विकास मौर्या बाँसी थाना (अनुसंधानकर्ता) शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button