किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: पोठिया थाना क्षेत्र में हमीदुल हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, 72 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज,26जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया थाना क्षेत्र के जंगलबस्ती डांगापाड़ा में 20 जून को हुए हमीदुल हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दाबीर आलम के रूप में हुई है, जो बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र का निवासी है।

एसपी ने बताया कि 20 जून को महानंदा नदी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान चोपड़ा निवासी हमीदुल के रूप में की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को यह अहम सुराग मिला कि मवेशी चोरी के विवाद को लेकर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमीदुल की हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शीघ्र ही आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।

जांच व छापेमारी टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह (ठाकुरगंज)
  • पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन
  • अवर निरीक्षक विपिन कुमार, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार
  • प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, विकास कुमार
  • तकनीकी सेल से प्रमोद कुमार, रवि रंजन, इरफान
  • सशस्त्र बल

पुलिस की तत्परता और समन्वित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!