किशनगंज: नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के लालबारी गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने शुक्रवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 22 सितंबर को नाबालिग लड़की गांव में बकरी चराने गई थी। लेकिन शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी। आसपास खोजबीन शुरू की गई, जिसमें ग्रामीणों से जानकारी मिली कि लड़की को एक युवक ई-रिक्शा में बैठाकर अपने साथ ले गया है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक पश्चिम बंगाल का निवासी है। जब परिजन आरोपी के घर पहुंचे, तो पहले उनके साथ ठीक व्यवहार किया गया, लेकिन बाद में दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया गया।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है और नाबालिग की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी। मामला बाल संरक्षण कानून के तहत दर्ज किया गया है।