किशनगंज : रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी का सोना व चांदी किया बरामद
बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में पहले से ही दार्जिलिंग के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र का निवासी बप्पी सिंह और अमित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया जा चुका है
किशनगंज,04फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। 25 जनवरी को आरएन चौधरी के घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर 3 फरवरी को पुलिस ने मुख्य आरोपी बप्पी सिंह के घर छापेमारी की। बप्पी सिंह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बीरबलडांगी का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि आरोपी के घर के पीछे जमीन की खुदाई की, जहां से एक स्टील का कैन मिला। कैन से बरामद सामान में 4,367 ग्राम (करीब 4.3 किलो) चांदी के गहने और अन्य सामान, 119.93 ग्राम सोने के आभूषण, और 66.5 ग्राम डायमंड शामिल हैं।
बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में पहले से ही दार्जिलिंग के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र का निवासी बप्पी सिंह और अमित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया जा चुका है। चोरी की शिकायत किशनगंज के डांगी बस्ती रोड निवासी अंकित कुमार शाह ने दर्ज कराई थी, जो रामनाथ चौधरी के यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।