अपराध

पार्सल कंपनी में हुई लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन ,लूट के रूपये व दो मोबाइल के साथ दो लूटेरा गिरफ्तार,

कंपनी का कर्मी ही निकला लूट का सुत्रधार,लूट के रूपये व दो मोबाइल के साथ दो लूटेरा गिरफ्तार एसडीपीओ ने मामले का किया खुलासा।..

राजीव कुमार :-वारिसलीगंज (नवादा):वारिसलीगंज के पार्सल कंपनी में घटी लूट की घटना को पुलिस ने महज 36 घंटे में उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पार्सल कंपनी से लूटी गई दो लाख 18 हजार रूपये में से 18 हजार रूपये व दो मोबाइल के साथ दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि 12 फरवरी 2024 की सुबह वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वारिसलीगंज पकरीबरावां पथ पर वार्ड संख्या-22 पटेल नगर मुहल्ला स्थित एक पार्सल कंपनी से हथियार के बल पर दो लाख 18 हजार रूपये लूट लिया गया था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फूटेज को खंगालते हुए अपराधियों की पहचान करने में जुट गए तथा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकरी को दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कंपनी के सहायक मैनेजर गया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरली गांव निवासी रवि रंजन कुमार के लिखित आवेदन पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ प्राथमिकी संख्या-70/24 दर्ज किया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अम्बरीष राहुल ने पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

गठित एसआईटी में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष तथा डीआईयू को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कंपनी का ही कर्मी गया जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के अजनामा ग्रामीण मनोज प्रसाद के पुत्र समीर कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। पुछ ताछ के दौरान उसने बताया कि मुझे रूपये की जरूरत था। रूपये की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी के रूपये लूटने की योजना बनाकर कंपनी में हीं डिलेवरी बॉय वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भुआलचक गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र राम निवास कुमार के साथ लूट की योजना बनाया गयाा, जिसमें राम निवास ने एक लड़का को कंपनी के कार्यालय में लाया और लूट का योजना बनाया। योजना अनुसार 12 फरवरी की सुबह कार्यलय खोलने की सूचना मोबाइल के माध्यम से उस लड़का को दिया गया। सूचना बाद उक्त लड़का हाथ में हथियार लिए कार्यालय पहुंचा और 2 अलमीरा में रखा 2 लाख 18 हजार रूपये लेकर चलते बना।उन्होने बताया कि समीर के निशानदेही पर डिलेवरी बॉय भुआलचक गांव निवासी को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार राम निवास ने पुलिस के समक्ष बताया कि एक लड़का को कंपनी के कार्यालय में लाकर समीर से बात कराया था, जिसने रूपये लूटा है। एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि मुख्य आरोपी को चिन्हित कर लिया गयाा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button